अजमेर। राजस्व मंडल की ओर से आयोजित होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा -2011 अगस्त में आयोजित होगी। अब तक 9 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने विभिन्न जिलों में आवेदन पत्र जमा करवाए हैं। आवेदन पत्र जमा कराने का बुधवार को अंतिम दिन है, इससे अभ्यर्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।राजस्व मण्डल अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा की व्यवस्था के लिए सभी जिला कलक्टरों से चर्चा की जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि परीक्षा के दिन आरपीएससी, यूपीएससी तथा अन्य बोर्ड की परीक्षाओं की तिथियों में टकराव नहीं हो। व्यवस्था में दो माह का समय लग सकता है। परीक्षा के आयोजन पर 7 करोड़ रूपए खर्च हो सकते हैं। हालांकि राज्य सरकार की ओर से परीक्षा के लिए 8 करोड़ रूपए की मंजूरी दी है।साढ़े 6 करोड़ की आयराजस्व मण्डल की ओर से पटवारी के 2363 पदों के लिए परीक्षा होगी। अब तक आए आवेदनों से करीब साढ़े 6 करोड़ रूपए की आय...
टेट को लेकर मानव संसाधन मंत्रालय से चर्चा
अजमेर। राज्य सरकार ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) की बाधाएं दूर करने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद इस मामले में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों से चर्चा की है। उन्होंने मंत्रालय से शीघ्र अधिसूचना जारी करने तथा जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने को कहा है।बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि टेट आयोजन को लेकर राज्य सरकार तथा केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों की बैठक जयपुर में हुई। बाद में मुख्यमंत्री ने खुद मंत्रालय के अधिकारियों से चर्चा की। मंत्रालय से आग्रह किया कि प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को ध्यान में रखते हुए तमाम बाधाएं दूर की जाएं। टेट की संशोधित अधिसूचना अब तक जारी नहीं हुई है, उसे शीघ्र जारी किया जाए।गौरतलब है कि राजस्थान हाइकोर्ट ने राज्य सरकार तथा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को टेट से संबंधित याचिकाओं...