RPSC 2nd GRADE Hindi Result

RPSC 2nd GRADE Hindi Resultअजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने ग्रेड सेकंड (माध्यमिक शिक्षा) हिंदी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2008 के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया है। परीक्षा 22 दिसंबर 2010 एवं 5 मई 2011 को आयोजित की गई थी। परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों के प्राप्तांक आयोग की वेबसाइट पर जारी किए जा रहे हैं।आयोग सचिव डॉ केके पाठक के मुताबिक आयोग ने 1023 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की थी। अस्थायी रूप से चयनित अभ्यर्थियों की वरीयता सूची भी जारी की जा रही है। आयोग ने इनकी पात्रता की जांच नहीं की है। अस्थायी रूप से चयनित अभ्यर्थियों को आयोग विस्तृत आवेदन पत्र भेजेगा। आवेदन पत्र प्राप्त न होने की स्थिति में अभ्यर्थी इसे आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड भी कर सकते हैं।आवेदन पत्र मय प्रमाण पत्रों के आयोग कार्यालय में 3 जून 2011 तक भेजे जाने जरूरी है। आवेदन प्राप्त होने पर...

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Best Buy Coupons