द्वितीय श्रेणी शिक्षक के ऑनलाइन आवेदन अब 28 जून से

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग के ऑनलाइन आवेदन सॉफ्टवेयर पर पड़ रहे भार तथा तकनीकी अपग्रेडेशन के कारण द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के ऑनलाइन आवेदन स्थगित कर दिए गए हैं। आवेदन अब 28 जून से हो सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई रहेगी।सचिव डॉ. के. के. पाठक ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया 27 जून तक स्थगित रहेगी। आवेदक 28 जून से आवेदन कर सकेंगे। ऎसे अभ्यर्थी जिन्होंने ई-मित्र या जन सुविधा केन्द्र से टोकन नम्बर ले लिया है, किन्तु आवेदन नहीं भर पाए हैं। उन्हें दोबारा टोकन नम्बर लेने की जरूरत नहीं रहेगी। वे उसी टोकन नम्बर से आवेदन कर सकेंगे।शेष परीक्षाओं के आवेदन पर असर नहींआयोग ने स्पष्ट किया है कि सिर्फ द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया स्थगित की गई है। शेष सभी परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया व अंतिम तिथि यथावत रहेगी। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए वेबसाइट पर प्रोसेसिंग...

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Best Buy Coupons