टेट को लेकर मानव संसाधन मंत्रालय से चर्चा

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif
अजमेर। राज्य सरकार ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) की बाधाएं दूर करने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद इस मामले में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों से चर्चा की है। उन्होंने मंत्रालय से शीघ्र अधिसूचना जारी करने तथा जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने को कहा है।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि टेट आयोजन को लेकर राज्य सरकार तथा केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों की बैठक जयपुर में हुई। बाद में मुख्यमंत्री ने खुद मंत्रालय के अधिकारियों से चर्चा की। मंत्रालय से आग्रह किया कि प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को ध्यान में रखते हुए तमाम बाधाएं दूर की जाएं। टेट की संशोधित अधिसूचना अब तक जारी नहीं हुई है, उसे शीघ्र जारी किया जाए।

गौरतलब है कि राजस्थान हाइकोर्ट ने राज्य सरकार तथा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को टेट से संबंधित याचिकाओं में राहत दे दी है। ऎसे में परीक्षा आयोजन में सिर्फ संशोधित अधिसूचना जारी होने की अड़चन है। संशोधन जारी होते ही परीक्षा व आवेदन की तिथि घोषित कर दी जाएगी।
http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Best Buy Coupons