Patwari Exam Result - इसी सप्ताह घोषित होगा पटवारी परीक्षा परिणाम !

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif
AGअजमेर.राजस्व मंडल द्वारा जिलेवार आयोजित की गई पटवारी सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा 2011 का परीक्षा परिणाम 14 नवंबर को जारी होने की संभावना है।

परीक्षा परिणाम राजस्व मंडल की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। अभ्यार्थियों की संख्या के लिहाज से यह राज्य की अभी तक की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा बताई जा रही है।


राजस्व मंडल के रजिस्ट्रार हेमंत शेष ने बताया कि 25 सितंबर को 2363 पद के लिए हुई पटवारी प्रतियोगी परीक्षा के परिणाम जारी करने की पूरी तैयारी है। परीक्षा परिणाम 14 नवंबर को जारी किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम राजस्व मंडल की वेबसाइट पर भी देखा जा सकेगा। परीक्षा आयोजन के बाद मंडल प्रशासन ने डेढ़ से दो माह के भीतर परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने की जानकारी दी थी। राज्य में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे।

नौ माह की ट्रेनिंग होगी

परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यार्थियों को नौ माह की ट्रेनिंग दी जाएगी। विभिन्न राजस्व विषयों व तकनीक के प्रशिक्षण के लिए राज्य के विभिन्न पटवार प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी।

पिछली भर्ती में डेढ़ हजार अभ्यर्थी थे, जिसमें से मात्र 1200 अभ्यर्थी ही ट्रेनिंग में शामिल हुए थे। इसके बावजूद संख्या के लिहाज से ट्रेनिंग स्कूल नहीं होने के चलते अस्थाई स्कूल बनाए गए थे। इस बार अभ्यार्थियों की संख्या ज्यादा है और यह तय है कि बड़ी संख्या में अस्थाई स्कूल स्थापित करने होंगे।

ट्रेनिंग अवधि सेवाकाल मानी जाएगी

पूर्व में हुई भर्तियों में ट्रेनिंग अवधि को सेवाकाल में शामिल नहीं किया जाता था। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को मामूली भत्ता दिया जाता था।


लेकिन पिछले बजट में नवचयनित पटवारियों के लिए सरकार ने प्रशिक्षण काल में भी स्थाई वेतन दिए जाने और अवधि को सेवाकाल में शामिल करने की घोषणा की थी। इस बाबत राजस्व मंडल प्रशासन द्वारा राजस्थान लैंड रिकार्ड रूल्स में संशोधन की कवायद की जा रही है।



फैक्ट फाइल

कुल पद - 2363

परीक्षा तिथि - 25 सितंबर 2011

जारी प्रवेश पत्र - 901602

परीक्षा केंद्र - 2921

परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी - 671328

गैरहाजिर- 230274

Government Jobs in India
General knowledge of india
General knowledge of Rajasthan
Enter your email address for Job & Gk News
http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Best Buy Coupons