Rajasthan gk

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif
राजस्‍थान सामान्‍य ज्ञान (धार्मिक विश्‍वास, सम्‍परदाय, संत, कवि, लोक देवता एंव लोक देवियां)
1    राजस्‍थान में लोक देवता और संतों की जन्‍म एवं कर्म स्‍थली के लिए प्रसिध्‍द है
   - नागौर
    > नागौर की वीर और भक्ति रस के संगम स्‍थल के रूप में भी जाना जाता है

2    तेजाजी का विवाह कहां के नरेश की पुत्री से हुआ था
   -पनेर (अजमेर)
> तेजाजी का विवाह पनेर नरेश रामचन्‍द की पुत्री पैमल से हुआ था
3    लोक देवता की राज्‍य क्रांति का जनक माना जाता है
देवनारायण जी
    >देवमाली-आसींद के पास देवनारायण का प्रमुख तीर्थ स्‍थल है

4    चौबीस बाणियां किस लोकदेवता से संवंधित पुस्‍तक/ग्रन्‍थ है
-रामदेवजी
>रामदेवजी का वाहन नीला घोङा था, रामदेवरा में रामदेवजी का मेला लगता है
5    संत रैदास किसके शिष्‍य थे
संत रामानन्‍द जी के
>संत रैदास मीरां के गुरू थे
6    कौन से संत राजस्‍थान के न्रसिंह के नाम से जाने जाते हे
-भक्‍त कवि दुर्लभ जी
> कवि बागङ क्षेत्र के संत है
7    संत रज्‍जनबजी की प्रधान गद्दी है
सांगानेर में
>संत रज्‍जबती भी संत दादूजी के शिष्‍य थे, जीवन भर दूल्‍हे के वेश में रहने वाले संत रज्‍जब ही थे

8    लोक संत पीपाली की गुफा किस जिले में है
-झालावाङ में
>राजस्‍थान के लोक संत पीपाजी का विशाल मेला समदङी ग्राम में लगता है

9    मेव जाति से संबंध वाले संत है
लालदासजी
>लालदास जी सम्‍प्रदाय के प्रवर्तक लालदास जी ही है

10    भौमिया जी को किस रूम में जाना जाता है
-भूमि के रक्षक
    >संत धन्‍ना राजस्‍थान में टोंक जिले के धुवन में हुआ था

11    राजस्‍थान में बरसात का लोक देवता निम्‍नलिखित में से किस देवता को माना जाता है
-मामा देव
    >मांगलियों के इष्‍ट देवत मेहाजी है,

12    संत जसनाथजी का जन्‍म किस जिले में हुआ था
-बीकानेर
>जसनाथी सम्‍प्रदाय के कुल 36 नियम है

13    दादूपंथी सम्‍प्रदाय की प्रमुख गद्दी स्थित है
-नरैना (जयपुर) में
>दादूदयाल का जन्‍म गुजरात में हुआ था

14    किस लोक देवता कामङिया पंथ की स्‍थापना की थी
बाबा रामदेवजी ने
> रामदेवजी जाति प्रथा का विराध करते थे, बाबा रामदेव का जन्‍म बाङमेर जिले की शिव तहसील में उण्‍डू -कश्‍मीर गांव में हुआ था

15    किस लोक देवता को जाहिर पीर के नाम से जाना जाता है
-गोगाजी को
    >गोगाजी को मुस्ल्मि सम्‍प्रदाय के लोग गोगा पीर कहते है, इन्‍हें राजस्‍थान में पंचपीरों में गिना जाता है, गोगामेङी हनुमानगढ मेला भरता है

16    वीर बग्‍गाजी का जन्‍म किस जिले में हुआ था
-बीकानेर में
>बीर बग्‍गाजी का जन्‍म बीकानेर जिले के जांगलू गांव में हुआ था

17    आलमजी की राजस्‍थान के किस में लोकदेवता के रूप में पूजा जाता है
-बाङमेर में
> आलमजी को बाङमेर जिले के मालाणी प्रदेश में राङधरा क्षेत्र में लोक देवता के रूप में पूजा जाता है

18    जाम्‍भेजी लोक देवता का प्रसिध्‍द स्‍थान कौनसा है
-संभारथाल बीकानरे

19    रामदेवजी लोक देवता का प्रसिध्‍द स्‍थान कौनसा है
-खेङापा जोधपुर

20    गोगाजी लोक देवता का प्रसिध्‍द स्‍थाल कौनसा है
-गोगामेङी हनुमानगढ




Rajasthan History, Rajasthan Economy, Rajasthan Polity, Geography of Rajasthan, Rajasthan Books and Authors, Rajasthan Awards and Honours, Rajasthan Miscellaneous, Rajasthan General Knowledge Quiz, Rajasthan Current GK, Rajasthan currentgk, Rajasthan General Knowledges, Rajasthan Current Affairs, Rajasthan GENERAL KNOWLEDGE QUIZ, Rajasthan CURRENT AFFAIRS, Rajasthan GENERAL KNOWLEDGE, Rajasthan PERSONALITY, Rajasthan GK, Rajasthan BUSINESS GK, Rajasthan ENVIRONMENT GK, Rajasthan AMAZING FACTS, Rajasthan INDUSTRY NEWS-INDIA, Rajasthan SPORTS GK, Rajasthan COMPETITIVE EXAM QUESTIONS AND ANSWERS, Rajasthan HISTORY, Rajasthan GEOGRAPHY, Rajasthan CONSTITUTION AND 5 YEAR PLAN, Rajasthan RAILWAY RECRUITMENTS, abour rajasthan, Rajasthan, Rajasthan Festivals Fairs, Rajasthan Geography, rajasthan history, Rajasthan Profile, Rajasthan rajasthan, Rajasthan Tourist
http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Best Buy Coupons