तृतीय श्रेणी शिक्षक: 41 हजार भर्तियां हुई नहीं, 9 हजार के प्रस्ताव और भेजे

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif
बीकानेर/जोधपुर. पंचायत राज प्रारंभिक शिक्षा में तृतीय श्रेणी पदों पर 50 हजार शिक्षकों की भर्ती की कवायद की जा रही है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने इसके प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे हैं।

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने हाल ही में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए 41 हजार रिक्त पदों की सूचना सरकार को भेजी है। पद बढ़ने की संभावना को देखते हुए नौ हजार रिक्त पदों की सूचना भी अलग से भेजी गई है। शिक्षा मंत्री के निर्देश पर रिक्त पदों की गणना कई तरह से की गई है।

ताकि अधिक से अधिक पदों पर भर्ती की जा सके। निदेशालय से मिली जानकारी के अनुसार रिक्त पदों की गणना ब्लॉक और स्कूलवार की गई है। अभी यह तय होना बाकि है कि विज्ञप्ति जिला परिषदों के माध्यम से जिलेवार निकाली जाएगी या राज्य स्तर पर एक ही विज्ञप्ति जारी कर जिलेवार आवेदन मांगे जाएंगे।

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक मधु सोरल ने बताया कि रिक्त पदों की सूचना सरकार को भेज दी गई है।

अब सरकार के स्तर निर्णय होना है कि भर्ती आरटीई के तहत होगी या स्वीकृत रिक्त पदों पर ही की जाएगी।
http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Best Buy Coupons