
अजमेर& राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2011 (टैट) के अभ्यर्थी शुक्रवार मध्य रात्रि के बाद वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुभाष गर्ग के मुताबिक 22 जुलाई की रात तक सभी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए जाएंगे। तिथि बदलते ही टैट की वेबसाइट शुरू हो जाएंगी और अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड करना शुरू कर सकते हैं। टैट की परीक्षा 31 जुलाई को प्रदेश के 1 हजार 741 परीक्षा केंद्रों पर होगी। इसमें 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल लेंगे।
