RPSC RJS Exam 2011- आरजेएस परीक्षा 2011 के लिए आवेदन मांगे

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif
अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरजेएस परीक्षा-2011 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। आवेदन 25 अगस्त की मध्य रात्रि तक ऑन लाइन पंजीकृत किए जा सकेंगे। प्रारंभिक परीक्षा प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालयों पर आयोजित किए जाने की संभावना है।

आयोग सचिव डॉ. केके पाठक के मुताबिक 114 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें 101 पद सिविल न्यायाधीश कनिष्ठ खंड एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि व विधिक कार्य विभाग के हैं। 13 पद बैकलॉग के हैं। परीक्षा वस्तुपरक प्रकार से होगी। आयोग ने अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे अंतिम दिनांक की प्रतीक्षा किए बिना ऑन लाइन आवेदन कर दें।
http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Best Buy Coupons