RTET की वेबसाइट लान्च

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif
www.rtet 2011.org, www.rtet 2011.com
अजमेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (आरटीईटी) की वेबसाइट लान्च कर दी है। परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 31 मार्च से ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुभाष गर्ग ने शाम को आरटीईटी की वेबसाइट लान्च की। डॉ. गर्ग ने बताया कि www.rtet 2011.org और www.rtet 2011.com पर लॉग ऑन कर परीक्षा के संबंध में समस्त सूचनाएं प्राप्त की जा सकती हैं।

वेबसाइट पर एनसीटीई (राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान परिषद) द्वारा 23 अगस्त 2010 को जारी किया नोटिफिकेशन, एनसीटीई ने आरटीईटी की परीक्षा के संबंध में मार्गदर्शन, परीक्षा के संबंध में सामान्य दिशा-निर्देश और लेवल- 1 और लेवल -2 परीक्षा का पाठ्यक्रम भी उपलब्ध है। वेबसाइट से आवेदन पत्र के साथ संलग्न होने वाले शपथ पत्र का नमूना, आवेदन पत्र जमा करने वाले संग्रहण केंद्र एवं परीक्षा शुल्क जमा करने वाले बैंकों की सूची और जिला कोड भी डाउनलोड किए जा सकेंगे।

31 मार्च से आवेदन: परीक्षा के लिए आवेदन पत्रों का इंटरनेट द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं बैंकों में चालान जमा करवाने की प्रक्रिया 31 मार्च से शुरू होगी। अभ्यर्थी 18 अप्रैल को शाम पांच बजे तक परीक्षा आवेदन पत्र जमा करा सकते हैं। परीक्षा 22 मई को होगी। 1 मई से अभ्यर्थी प्रवेश पत्र नेट से डाउन लोड कर सकेंगे। बोर्ड परीक्षा का परिणाम 15 जून तक घोषित कर देगा।

www.rtet 2011.org, www.rtet 2011.com
http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Best Buy Coupons