अजमेर/सीकर.आरपीएससी ने ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती परीक्षा का टाइम टेबल बदल दिया है। अब परीक्षा आठ से 11 दिसंबर तक होगी। परीक्षा में सीकर जिले से 39 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। इससे पहले यह परीक्षा 27 नवंबर से शुरू होनी थी। इसी दिन संयुक्त बैंक क्लर्क भर्ती परीक्षा का समय तय था।
जिसके चलते परीक्षार्थी लगातार विरोध कर रहे थे। सोमवार को आरपीएससी सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग करके इसकी जानकारी दी और परीक्षा बंदोबस्त के बारे में ब्यौरा मांगा। परीक्षा के संचालन की पूरी जिम्मेदारी कलेक्टरों को सौंपी गई है। परीक्षा संयोजक व एडीएम बासुदेव शर्मा ने बताया कि ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती परीक्षा आठ से 11 दिसंबर तक होगी।
परीक्षा दो पारियों में कराई जाएगी। आठ को पहली पारी में अंग्रेजी का पेपर होगा। जिसमें 4500 और द्वितीय पारी में होने वाले गणित के पेपर में 1200 परीक्षार्थी शामिल होंगे। नौ को हिंदी का पेपर होगा, जिसमें 16500 परीक्षार्थी बैठेंगे। द्वितीय पारी में विज्ञान के पेपर में 5500 परीक्षार्थी बैठेंगे।
दस दिसंबर को प्रथम पारी में सामाजिक विज्ञान के पेपर में 24 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।
11 दिसंबर को सामान्य ज्ञान का पेपर होगा, जिसमें 39 हजार परीक्षार्थी बैठेंगे। पहली पारी सुबह दस से 12 तथा दूसरी पारी दो से शाम चार बजे तक होगी। आरपीएससी सचिव केके पाठक ने अधिकारियों से कहा है कि प्राइवेट स्कूलों में सेंटर नहीं बनाए जाए।
यदि बनाना पड़े तो उसमें सरकारी टीचर ही नियुक्त किए जाएंगे। इसके अलावा परीक्षा बंदोबस्त को लेकर सूचनाएं मांगी गई है। वीडियो कांफ्रेंसिंग में डीईओ बिरदासिंह रावत भी शामिल रहे।
More dtl Visit- Click Here