जेईई-2012 में ऑनलाइन आवेदन 31 अक्टूबर से

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif
कोटा.15 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों, आईटी बीएचयू वाराणसी और आईएसएम धनबाद में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-2012) अगले साल 8 अप्रैल को होगी।

शनिवार को जारी अधिसूचना के अनुसार इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से 10 दिसंबर तक चलेगी, जबकि ऑफलाइन फॉर्म 11 नवंबर से 5 दिसंबर तक केनरा बैंक की शाखाओं में मिलेंगे। इस बार जेईई में देशभर के 6 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों के भाग लेने का अनुमान है। इस बार जेईई के परीक्षा शुल्क में परिवर्तन किया गया है।

सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क बढ़ाकर 1600 रु. और ऑफलाइन शुल्क 1800 रु. कर दिया गया है। आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए यह शुल्क क्रमश: 800 एवं 1000 रु. होगा।


सभी छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन निशुल्क और ऑफलाइन फॉर्म 200 रु. में मिलेंगे।

लगातार चौथे साल कोटा में सेंटर नहीं

जेईई सेंटर के लिए किए गए तमाम प्रयासों के बावजूद कोटा में इस बार भी परीक्षा केंद्र बहाल नहीं किया गया है। 2008 के बाद से यहां से परीक्षा केंद्र हटा लिया गया था। राज्य के 4 शहरों जयपुर, जोधपुर,अजमेर और बीकानेर में ही परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

ब्लैक पेन से भर सकेंगे आंसर शीट

जेईई, 2012 के पेपर में परीक्षार्थियों को पेंसिल की बजाय अब ब्लैक बॉल पाइंट पेन से आंसर शीट भरनी होगी।

पहली बार सब्जेक्टिव कटऑफ निर्धारित

आईआईटी संयुक्त प्रवेश बोर्ड ने जेईई, 2012 में छात्रों की सुविधा के लिए सब्जेक्टिव कटऑफ घोषित किया है। जेईई चेयरमैन प्रो.जी बी रेड्डी के अनुसार, सामान्य वर्ग के लिए विषयवार कटऑफ 10 फीसदी और तीनों विषयों का कुल कटऑफ 35 फीसदी निर्धारित किया गया है, जबकि ओबीसी में यह कटऑफ क्रमश: 9 फीसदी व 31.5 फीसदी और एससी, एसटी वर्ग के लिए क्रमश: 5 फीसदी व 17.5 फीसदी कटऑफ रहेगा।

Source: bhaskar news 
http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Best Buy Coupons