ग्रेड सेकंड गुजराती का परिणाम घोषित

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif
अजमेर & राजस्थान लोक सेवा आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के अध्यापक ग्रेड सेकंड गुजराती विषय के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया है। आयोग सचिव डॉ. केके पाठक के मुताबिक परीक्षा 4 मई 2011 को आयोजित की गई थी। अस्थायी रूप से चयनित अभ्यर्थियों की अंतिम वरीयता सूची जारी की गई है। इसकी पात्रता की जांच नहीं की गई ह। आयोग विस्तृत आवेदन पत्र इन अभ्यर्थियों को भेज रहा है। आवेदन न मिलें तो अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। विस्तृत आवेदन 27 जून 2011 तक आवश्यक रूप से आयोग कार्यालय में जमा कराना होगा। इसके बाद पात्रता की जांच की जाएगी। स्पष्ट पात्र पाए जाने पर ही अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति के लिए अभिस्तावित किए जाएंगे। (परिणाम प्रकाशन में पूर्ण सावधानी बरती गई है फिर भी आयोग की सूचना को ही अंतिम माना जाए-संपादक)

कट ऑफ माक्र्स : सामान्य- 198.67 जन्म दिनांक- 03 दिसंबर 1986

सामान्य (महिला) - 198.67 जन्म दिनांक- 03 दिसंबर 1986

580028(4)सामान्य, 580035(1)सामान्य महिला, 580042(2)सामान्य महिला, 580209(5)सामान्य, 580214(3)सामान्य, 580223(6)सामान्य।

Source- rajasthan patrika
http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Best Buy Coupons