अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग के ऑनलाइन आवेदन सॉफ्टवेयर पर पड़ रहे भार तथा तकनीकी अपग्रेडेशन के कारण द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के ऑनलाइन आवेदन स्थगित कर दिए गए हैं। आवेदन अब 28 जून से हो सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई रहेगी।
सचिव डॉ. के. के. पाठक ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया 27 जून तक स्थगित रहेगी। आवेदक 28 जून से आवेदन कर सकेंगे। ऎसे अभ्यर्थी जिन्होंने ई-मित्र या जन सुविधा केन्द्र से टोकन नम्बर ले लिया है, किन्तु आवेदन नहीं भर पाए हैं। उन्हें दोबारा टोकन नम्बर लेने की जरूरत नहीं रहेगी। वे उसी टोकन नम्बर से आवेदन कर सकेंगे।
शेष परीक्षाओं के आवेदन पर असर नहीं
आयोग ने स्पष्ट किया है कि सिर्फ द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया स्थगित की गई है। शेष सभी परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया व अंतिम तिथि यथावत रहेगी। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए वेबसाइट पर प्रोसेसिंग स्पीड को बढ़ा दिया गया है।
द्वितीय श्रेणी के 4500 नए पद
राज्य सरकार ने प्रारंभिक शिक्षा विभाग में प्रधान अध्यापक पद पर लगाने के लिए द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के 4500 पदों पर भर्ती का निर्णय किया है। इसकी अभ्यर्थना आरपीएससी को भेज दी गई है। आयोग शीघ्र ही इसकी विज्ञप्ति जारी करेगा। सूत्रों के अनुसार इन पदों पर आवेदन के लिए 5 साल के अनुभव की बाध्यता होगी। इस परीक्षा का सिलेबस भी सामान्य द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती से अलग होगा।
पटवारी भर्ती परीक्षा-2011
अजमेर। राजस्व मंडल की ओर से आयोजित की जा रही पटवारी भर्ती परीक्षा-2011 के 2363 पदों के लिए 9 लाख 21 हजार 489 अभ्यर्थी दावेदार हैं। विभिन्न जिलों में प्राप्त हुए आवेदनों की जानकारी गुरूवार को मंडल प्रशासन को भेजी गई।
सर्वाधिक आवेदन पत्र अलवर जिले में प्राप्त हुए हैं। दूसरे नम्बर पर भरतपुर जिला है। सबसे कम आवेदन प्रतापगढ़, जैसलमेर तथा सिरोही जिलों में प्राप्त हुए हैं। कई जिलों में प्राप्त हुए आवेदन पत्रों के इंद्राज का काम अभी जारी है। इससे आवेदन पत्रों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।
आंकड़ों के अनुसार
अलवर जिले में सर्वाधिक 82000 आवेदन प्राप्त हुए हैं। भरतपुर में 79000, पाली में 71000, श्रीगंगानगर में में 59000, नागौर 57000, टोंक 54000, भीलवाड़ा 51000, अजमेर जिले में 46500, जयपुर 39000, राजसमंद 34500, जोधपुर 25000, बाड़मेर 23000, चित्तौड़ 22000, झालावाड़ 20600, सवाईमाधोपुर 18200, धौलपुर 17900, हनुमानगढ़ 17500, कोटा16500, उदयपुर 16300, बारां 16000, डूंगरपुर 14500, चूरू जिले में14200, झुंझुनूं में 13700, दौसा13400, जालौर 12200, सीकर 10200, करौली 11100, बांसवाड़ा में 10900 आवेदन प्राप्त हुए। सिरोही में 7100, जैसलमेर 4700 तथा सबसे कम प्रतापगढ़ में 3500 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
आवेदन लौटाए
राजस्व मंडल की ओर से करीब 4 माह पूर्व जारी हुई पटवारी भर्ती विज्ञप्ति के अंतिम दिन बुधवार को सबसे अधिक आवेदन पत्र जमा हुए। शाम 6 बाद समय सीमा समाप्त होने के बावजूद विभिन्न जिलों में डाक व कूरियर से आवेदन पत्र विभिन्न जिला कलक्टर कार्यालयों को प्राप्त हुए। हालांकि मंडल ने समय सीमा समाप्त होने के बाद आने वाले आवेदन स्वीकार नहीं करने के लिए निर्देश जारी किए हैं।
सचिव डॉ. के. के. पाठक ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया 27 जून तक स्थगित रहेगी। आवेदक 28 जून से आवेदन कर सकेंगे। ऎसे अभ्यर्थी जिन्होंने ई-मित्र या जन सुविधा केन्द्र से टोकन नम्बर ले लिया है, किन्तु आवेदन नहीं भर पाए हैं। उन्हें दोबारा टोकन नम्बर लेने की जरूरत नहीं रहेगी। वे उसी टोकन नम्बर से आवेदन कर सकेंगे।
शेष परीक्षाओं के आवेदन पर असर नहीं
आयोग ने स्पष्ट किया है कि सिर्फ द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया स्थगित की गई है। शेष सभी परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया व अंतिम तिथि यथावत रहेगी। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए वेबसाइट पर प्रोसेसिंग स्पीड को बढ़ा दिया गया है।
द्वितीय श्रेणी के 4500 नए पद
राज्य सरकार ने प्रारंभिक शिक्षा विभाग में प्रधान अध्यापक पद पर लगाने के लिए द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के 4500 पदों पर भर्ती का निर्णय किया है। इसकी अभ्यर्थना आरपीएससी को भेज दी गई है। आयोग शीघ्र ही इसकी विज्ञप्ति जारी करेगा। सूत्रों के अनुसार इन पदों पर आवेदन के लिए 5 साल के अनुभव की बाध्यता होगी। इस परीक्षा का सिलेबस भी सामान्य द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती से अलग होगा।
पटवारी भर्ती परीक्षा-2011
अजमेर। राजस्व मंडल की ओर से आयोजित की जा रही पटवारी भर्ती परीक्षा-2011 के 2363 पदों के लिए 9 लाख 21 हजार 489 अभ्यर्थी दावेदार हैं। विभिन्न जिलों में प्राप्त हुए आवेदनों की जानकारी गुरूवार को मंडल प्रशासन को भेजी गई।
सर्वाधिक आवेदन पत्र अलवर जिले में प्राप्त हुए हैं। दूसरे नम्बर पर भरतपुर जिला है। सबसे कम आवेदन प्रतापगढ़, जैसलमेर तथा सिरोही जिलों में प्राप्त हुए हैं। कई जिलों में प्राप्त हुए आवेदन पत्रों के इंद्राज का काम अभी जारी है। इससे आवेदन पत्रों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।
आंकड़ों के अनुसार
अलवर जिले में सर्वाधिक 82000 आवेदन प्राप्त हुए हैं। भरतपुर में 79000, पाली में 71000, श्रीगंगानगर में में 59000, नागौर 57000, टोंक 54000, भीलवाड़ा 51000, अजमेर जिले में 46500, जयपुर 39000, राजसमंद 34500, जोधपुर 25000, बाड़मेर 23000, चित्तौड़ 22000, झालावाड़ 20600, सवाईमाधोपुर 18200, धौलपुर 17900, हनुमानगढ़ 17500, कोटा16500, उदयपुर 16300, बारां 16000, डूंगरपुर 14500, चूरू जिले में14200, झुंझुनूं में 13700, दौसा13400, जालौर 12200, सीकर 10200, करौली 11100, बांसवाड़ा में 10900 आवेदन प्राप्त हुए। सिरोही में 7100, जैसलमेर 4700 तथा सबसे कम प्रतापगढ़ में 3500 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
आवेदन लौटाए
राजस्व मंडल की ओर से करीब 4 माह पूर्व जारी हुई पटवारी भर्ती विज्ञप्ति के अंतिम दिन बुधवार को सबसे अधिक आवेदन पत्र जमा हुए। शाम 6 बाद समय सीमा समाप्त होने के बावजूद विभिन्न जिलों में डाक व कूरियर से आवेदन पत्र विभिन्न जिला कलक्टर कार्यालयों को प्राप्त हुए। हालांकि मंडल ने समय सीमा समाप्त होने के बाद आने वाले आवेदन स्वीकार नहीं करने के लिए निर्देश जारी किए हैं।