शिक्षक भर्ती, रिक्त पदों की सूची तैयार
राज्य के शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए 41 हजार रिक्त पदों की सूची तैयार हो गई है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने रिक्त पदों की अंतिम रिपोर्ट प्रमुख शासन सचिव स्कूल एवं संस्कृत शिक्षा विभाग को भेज दी है। हाई कोर्ट की रोक हटने के बाद जिला परिषदों के माध्यम से भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मामला न्यायालय में लंबित होने के कारण भर्ती में समय लग रहा है। अभ्यर्थियों को बेसब्री से भर्ती का इंतजार है। शासन सचिव भास्कर ए. सावंत ने बताया कि प्रमुख शासन सचिव को रिक्त पदों की सूचना भेजी जा चुकी है। न्यायालय के निर्णय के बाद ही कोई कार्रवाई शुरू हो सकेगी।
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग में रिक्त पदों की गणना निशुल्क एवं बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के मानदंड तथा समानीकरण के पुराने मानदंडों के तहत की थी। इसके अलावा ब्लॉकवार और स्कूलवार भी रिक्त पदों की गणना की गई थी। उसके बाद अंतिम रिपोर्ट तैयार की गई है।
Zila Parishad Vacancy III Teacher Jobs, rajasthan 3rd grade teacher vacancy 2012, Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment 2012, Rajasthan 3rd Grade Teacher, Rajasthan 3rd Grade Teacher admit card, Rajasthan 3rd Grade Teacher solved paper
Goverment Jobs & Current Gk..Visit us-
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग में रिक्त पदों की गणना निशुल्क एवं बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के मानदंड तथा समानीकरण के पुराने मानदंडों के तहत की थी। इसके अलावा ब्लॉकवार और स्कूलवार भी रिक्त पदों की गणना की गई थी। उसके बाद अंतिम रिपोर्ट तैयार की गई है।
Zila Parishad Vacancy III Teacher Jobs, rajasthan 3rd grade teacher vacancy 2012, Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment 2012, Rajasthan 3rd Grade Teacher, Rajasthan 3rd Grade Teacher admit card, Rajasthan 3rd Grade Teacher solved paper