RTET 2011 ADMIT CARD, RTET RESULTS-RTET RESULTS 2011 RTET 2011 RESULTS CHECK AT www.rtet2011.org RTET 2011 RESULT MARKS SHEET SCORE CERTIFICATE

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif
अध्यापक पात्रता के लिए 2022 परीक्षा केन्द्र
RTET 2011 | RTET 2011 ADMIT CARD | RTET 2011APPLICATION FORM RTET 2011 | RTET 2011 ADMIT CARD | RTET 2011APPLICATION FORM Board of Secondary Education, Rajasthan, Ajmer has announced the Schedule for Rajasthan Teacher Eligibility Test (RTET)
बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 31 जुलाई को ली जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा में प्रदेशभर के पौने छह लाख विद्यार्थी बैठेंगे। इसके लिए सभी जिलों में 2022 परीक्षा केन्द्र प्रस्तावित हैं। जिलास्तरीय परीक्षा संचालन समितियों का गठन किया जा चुका है। इन्हें स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लेने के अधिकार हैं।

बैठक में हुए जरूरी निर्णय
शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में पांच जुलाई को जयपुर में हुई राज्यस्तरीय उच्चाधिकार समिति की बैठक में परीक्षा संचालन सम्बन्धी व्यवस्थाओं पर चर्चा की जा चुकी है। इसमें अनियमितता पाए जाने पर दोषी अधिकारी-कर्मचारी को तुरंत निलम्बित करते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्णय किया गया है।

निजी संस्थान के कार्मिकों की ओर से अनियमितता बरतने पर संस्थान की मान्यता तक समाप्त की जा सकती है। परीक्षा केन्द्र वाले संस्थानों में 30 व 31 जुलाई को अवकाश रहेगा। परीक्षा केन्द्रों में अधिकारियों व कर्मचारियों को फोटोयुक्त परिचय पत्र के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा खत्म होने से पहले इन्हें केन्द्र से बाहर आने की इजाजत नहीं मिलेगी।


http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Best Buy Coupons